अमरोहा, मई 31 -- दीवार फांद कर घर में घुसे चोरों ने किसान के घर से 1.44 लाख रुपये की नकदी व सोना-चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव पृथ्वीपुर निवासी किसान अफसर खां गुरुवार रात परिवार के साथ घर के आंगन में सोए थे। इसी बीच किसी समय चोर दीवार फांद कर उनके घर में घुस गए। कमरे में रखी अलमारी से 1.44 लाख रुपये की नकदी, सोना-चांदी के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर लिया। शुक्रवार सुबह उन्हें घटना की जानकारी हुई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व जानकारी की। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...