हल्द्वानी, मई 23 -- हल्द्वानी। बंद घरों में चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब मुखानी थानाक्षेत्र में बंद घर से लाखों के जेवरात चोरी का मामला सामने आया है। हिम्मतपुर मल्ला निवासी उदयराज सिंह ने मुखानी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 फरवरी को वह बेटे के ऑपरेशन के लिए दिल्ली गए थे। लंबे समय तक वह दिल्ली में ही परिवार के साथ रुके रहे। कुछ दिन पहले जब वह लौटे तो देखा कि घर के मुख्य गेट का ताला तो लगा था, लेकिन अंदर दरवाजे के ताले टूटे थे। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। सोने के लाखों रुपये के जेवरात चोरी हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...