बरेली, अगस्त 3 -- दीवार फांदकर घर में घुसा चोर जेवर लेकर हुआ फरार शीशगढ़, संवाददाता । मानपुर चौकी क्षेत्र के गांव में ग्रामीण के घर में घुसा चोर महिला के सोने के कुंडल व जेवर ले गया। महिला का आरोप है चोर ने उनको दबोच कर मारपीट कर जेवर उतार लिए। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस जांच कर रही है। मवई जरेल निवासी विनीता पत्नी विपिन रात्रि में 10.30 बजे उठी तो उसके पति व भाई कमरे में सो रहे थे जबकि सास-ससुर घर के बाहर सो रहे थे। इसी दौरान एक चोर सीढ़ी के सहारे घर में घुस गया। चोर उसके सोने के कुंडल व पायजेब लेकर भाग गया। विनीता का आरोप है चोर ने उसे दबोचकर मारपीट की और कानों से कुंडल व जेवर उतारकर ले गए। चोर के जाने पर महिला के पति को घटना के बारे में बताया। उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली...