कौशाम्बी, जुलाई 6 -- किशोरी के साथ पड़ोसी युवक ने घर में घुसकर दुराचार किया। उलाहना देने जाने पर आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके परिवारवालों को धमकी दी। मामले की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की महिला ने बताया कि 11 जून की रात उसकी 14 साल की बेटी छत पर सो रही थी। इस दौरान गांव का युवक दीवार फांदकर छत पर पहुंच गया। उसने डरा-धमकाकर किशोरी के साथ दुराचार किया। शोर मचाने पर गला घोटकर मार डालने की धमकी दी। आरोपी के जाने पर पीड़िता ने शोर मचाया उसके परिवारवाले दौड़कर छत पर पहुंचे। वह बेटी की हालत देखकर सन्न रह गए। आरोप है कि शिकायत करने जाने पर आरोपी ने अपने परिवारीजनों के साथ मिलकर पीड़िता के परिवारवालों को गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। इस संबंध में मंझनपुर इंस्पेक्टर संजय तिवारी का कहना है...