नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- दिल्ली में लाल किला के पास हुए बम धमाके ने पूरे शहर को दहला दिया। इस धमाके के पीछे पूरे आतंकी नेटवर्क का हाथ सामने आ रहा है। धमाके वाले दिन ही दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 2900 किलो विस्फोटक पकड़ा गया। वहीं जम्मू-कश्मीर से लेकर फरीदाबाद तक छापेमारी चल रही थी। इस आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश श्रीनगर के एक इलाके में दीवार पर चिपके पोस्टर के जरिए हुआ। इस पोस्टर को देखकर सुरक्षा बल अलर्ट हो गए और एक-एककर कई संदिग्ध पकड़े गए। ये बात है 18 अक्टूबर की रात की। जब जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम में एक मोहल्ले की दीवारों पर उर्दू में लिखे पोस्टर चिपके मिले। इन पोस्टर में साफ संदेश साफ था - सुरक्षा बलों और 'बाहरी लोगों' पर जल्द ही 'धमाकेदार हमले' होने वाले हैं। ये पोस्टर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के थे, जो पहले...