बागपत, नवम्बर 29 -- बागपत। बागपत कोतवाली क्षेत्र निवाड़ा गांव की इंदिरा कॉलोनी में बच्चों द्वारा दीवार पर अपशब्द लिखने को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए और जमकर लाठी डंडे चले, पथराव हो गया। इसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को शांत कराया और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस के अनुसार निवाड़ा में बच्चों द्वारा दीवार पर अपशब्द लिखने के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर मारपीट और पथराव हो गया। इस दौरान लाठी-डंडों और धारदार हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया। आरोप है कि एक महिला पर चाकू से भी हमला किया गया। घायलों में साबिर, मामो, इकरामुद्दीन और इमरान शामिल है। घटना के बाद दोनों परिवारों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दोनों पक्षों के दो लोगों को...