औरैया, दिसम्बर 11 -- कस्बा नवीननगर में मकान के विभाजन को लेकर हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। विपक्षियों पर पिता-बेटी को पीटकर घायल करने का आरोप लगा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नवीननगर निवासी रामप्रकाश पुत्र ज्वाला प्रसाद ने बताया कि वह अपने मकान के हिस्से में दीवार निर्माण कर रहे थे। तभी पड़ोस के नरेन्द्र कुमार, शिवम व हिमांशू पुत्रगण रामगोपाल आए और गाली-गलौज करते हुए निर्माण कार्य रुकवाने लगे। विरोध करने पर तीनों ने लाठी-डंडों व लात-घूसों से रामप्रकाश पर हमला कर दिया। शोर सुनकर उनकी पुत्री लालू उर्फ नम्रता बीच-बचाव के लिए पहुंची तो आरोपियों ने उसे भी पीट दिया। पीड़ित ने बताया कि हमले में उसे चोटें आईं, जबकि बेटी के हाथ व सिर में गंभीर चोटें आई हैं। रामप्रकाश ने आरोप लगाया कि विपक्षी पूर्व से ही झगड़...