मधुबनी, दिसम्बर 14 -- खजौली, निज प्रतिनिधि। खजौली थाना क्षेत्र के मंगती हटिया से पश्चिम गणेश रोड स्थित मनोज मंडल की दुकान में संचालित श्याम मोबाइल दुकान में शनिवार की रात चोरों ने दीवार तोड़कर लाखों की मोबाइल चोरी कर ली। चोरों ने दुकान से लाखों रुपये मूल्य के मोबाइल सेट एवं रिपेयरिंग के लिए रखे गए ग्राहकों के मोबाइल चोरी किये। इस संबंध में इनरवा गांव निवासी व दुकान संचालक श्याम किशोर यादव ने खजौली थाना में दिये आवेदन में कहा है कि अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे की दीवाल तोड़कर चोरी घटना का अंजाम दिया है। संचालक ने कहा एफआईआर के लिए खजौली थाना में आवेदन दिया गया है। दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया कि वे पिछले करीब तीन वर्षों से उक्त स्थान पर मोबाइल सेल एंड सर्विस का कार्य कर रहे हैं। रविवार की सुबह जब वे रोज की तरह दुकान खोलने पहुंचे, तो दु...