बदायूं, नवम्बर 17 -- दहगवां। जरीफनगर क्षेत्र के गांव सोनवूडी में दीवार तोड़ने को लेकर हुए विवाद में गांव के तीन लोगों ने मां-बेटी के साथ मारपीट कर दी। घटना उस समय हुई जब रेनू घर पर अकेली पशुओं का चारा काट रही थीं। आरोप है कि ओमपाल, श्रीराम और राजेन्द्र दीवार तोड़ रहे थे। विरोध करने पर उन्होंने रेनू के साथ मारपीट की। चीख सुनकर पहुंची उनकी मां के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने रेनू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...