पीलीभीत, मार्च 10 -- पूरनपुर के मोहल्ला खानका के वार्ड नंबर 14 की रहने वाली रुखसार पत्नी इरफान ने बताया अपनी जगह में दीवार बनाई थी। 29 अगस्त 2024 को पड़ोस के रहने वाले गुलशेर, नौशाद पुत्रगण सैफुल्ला, मेम्बर जहां पुत्री सैफुल्ला ने एक राय होकर दीवार तोड़ दी थी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की थी। लोगों के बचाने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए थे। 31 अगस्त 2024 को आरोपी ने रिश्तेदार नाजमी पत्नी गुलशेर, रजागंज निवासी, बली शेर, मोहसिन व रम्पुरा निवासी मुन्नी व लखीमपुर खीरी के थाना पलिया के मोहल्ला रंगरेजान मछली मंडी निवासी रिजवान, साहिल, खातून, नाजमा और सायवा को बुला लिया था। इसके बाद सभी ने मिलकर महिला के घर में घुसकर तोड़फोड़ कर उत्पाद मचाया था। विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई लगाई थी। घर आई महिला की बहन उजमा, नजमा व नगमा के साथ भी मारपी...