शाहजहांपुर, जून 10 -- जलालाबाद। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत याकूबपुर में प्रधान के पति राजीव बाबू शर्मा और उनके साथियों द्वारा निर्माणाधीन दीवार ध्वस्त करने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। यह घटना बीते शनिवार रात करीब एक बजे की है। आरोप है कि दबंगई करते हुए लगभग 250 फीट लंबी और 6 फीट ऊंची दीवार गिरा दी गई थी। पीड़ित सचिन शर्मा पुत्र अशोक शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि यह दीवार उनकी माता प्रेमलता की जमीन पर बनी हुई थी। आरोप है कि राजीव बाबू शर्मा, नवीन बाबू शर्मा पुत्र अभिलाख शर्मा, सुरेश चंद्र, सुरेन्द्र शर्मा, नरेंद्र कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल, विशाल शर्मा पुत्र सुरेंद्र, अंकित पुत्र सुरेश, आदेश पुत्र गुड्डू, विमल पुत्र कैलाश और लगभग 20 अन्य लोग भारी संख्या में आए और दीवार को तोड़ दिया। पीड़ित के चाचा के लड़कों चित्रांशु औ...