अमरोहा, अगस्त 11 -- मकान की दीवार तोड़ते समय मजदूर नीचे गिर गया, दीवार का मलबा उसके उपर आ गिरा। मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन बिना कानूनी कार्रवाई शव को घर ले गए। मामले में पुलिस को सूचना नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बेगम सराय निवासी शकील अहमद मजदूरी करते थे। रविवार को वह मोहल्ले में ही एक व्यक्ति के मकान को तोड़ रहे थे। शाम लगभग छह बजे दीवार तोड़ते समय वह अचानक नीचे गिर गए। इसी दौरान दीवार का मलबा उनके उपर आ गिरा। हादसे में शकील अहमद की मौत हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। शकील अहमद के शव को मलबे से बाहर निकाला गया। मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर आ गए। परिजनों ने मामले में कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया और शव को साथ ले गए। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने इस बावत जानकारी से इनकार किया। तहरीर...