फरीदाबाद, मई 4 -- बल्लभगढ़,संवाददाता। चोर गांव अटाली में एक मोबाइल की दुकान में सेंधमारी कर मोबाइल फोन और नकदी चोरी कर ले गए। यह घटना दो-तीन मई की रात की है। पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, गांव अटाली निवासी इरसाद ने बताया कि उसने मोबाइल फोन की एक दुकान अटाली में कौराली मोड़ पर खोली हुई है। दो-तीन मई की रात करीब 12:00-1:00 बजे उसकी दुकान में चोरी हो गई। उसने सुबह 9:00 बजे दुकान खोलकर देखी तो पता चला कि दुकान से 10 मोबाइल फोन कीपेड वाले चोरी हो गए हैं। उसने जब सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो फुटेज में उनके गांव का रहने वाला रिंकू दिख रहा है। दुकान की दीवार तोड़की वारदात को अंजाम दिया है। दुकानदार का आरोप है कि चोरों ने उसकी दुकान के गल्ले से10 हजार रुपये भी चोरी किए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...