रांची, अप्रैल 3 -- रांची। रांची के हटिया सिंह मोड़ निवासी सीमा कुमारी की दुकान की दीवार तोड़कर चोरों ने नगदी समेत 80 हजार रुपए के सामान की चोरी कर ली। घटना एक मार्च की है। इस संबंध में सीमा ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सीमा ने पुलिस को बताया कि वह दो मार्च को जब दुकान पहुंची तो देखा कि उनकी दीवार टूटी हुई है। शटर खोलकर जब वह दुकान में घुसीं तो देखा कि 18 हजार नगदी के अलावा गिफ्ट के सामान गायब हैं। इसके बाद वह थाना पहुंची और मामला दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...