हापुड़, सितम्बर 14 -- नगर पालिका परिषद द्वारा नगर पालिका मार्केट की दीवार तोड़कर शैलेष फार्म कॉलोनी की तरफ गेट के निमार्ण कराने का शनिवार को लोगों ने जमकर विरोध किया। उनका कहना है कि शैलेष फार्म कॉलोनी में पहले से ही तीन से चार गेट बने हुए है। जिनसे आने-जाने की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में नगर पालिका द्वारा दीवार तोड़कर नए गेट का निर्माण कराना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। देवेंद्र शर्मा ने कहा कि नए गेट से कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होगी और बाहरी लोगों की आवाजाही बढ़ने से आपराधिक घटनाओं की संभावना भी बढ़ सकती है। इससे कॉलोनी की शांति और व्यवस्था बिगड़ सकती है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका को साफ सफाई, पानी और सड़क की व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। अनावश्यक गेट के निर्माण पर ध्यान नहीं देना चाहिए। इस संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अ...