बस्ती, अगस्त 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के मूड़ाडीहा चौराहे पर स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी का मामला सामने आया है। ग्राहक सेवा केंद्र की पिछली दीवार ऊपर की ओर से टूटी हुई थी। दुकान में रखा 20 हजार रुपये चोरी हो गया है। संचालक की सूचना पर डॉयल-112 व थाने की पुलिस पहुंची और घटना की जांच की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। सीएचसी संचालक विजयभान पांडेय ने बताया कि शनिवार सुबह जब उन्होंने शटर खोला तो देखा की दुकान की पिछली दीवार ऊपर की ओर से टूटी है। उसी रास्ते से घुसे चोरों ने दुकान को खंगाला है। वहां रखा 20 हजार रुपये चोरी हो गया है। चोरी की सूचना पर थानाध्यक्ष अतुल कुमार अंजान भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...