पिथौरागढ़, अगस्त 19 -- पिथौरागढ़। नैनी सैनी क्षेत्र के देवत में सोमवार देर रात पहाड़ी से गिरे बोल्डर एक आवासीय मकान की दीवार तोड़कर अंदर घुस गए। हादसे में घर के भीतर सो रहे एक बारह वर्षीय किशोर की बोल्डर से दबने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। चार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें प्रशासन ने रेस्क्यू कर प्राथमिक इलाज के बाद सुरक्षित स्थान में शिफ्ट किया है। जिला मुख्यालय से करीब छह किमी दूर देवत गांव में रघुवीर प्रसाद व नरेश राम का परिवार रहता है। इन दिनों दिल्ली से उनके रिश्तेदार भी गांव में आए हुए हैं। सोमवार रात एक बजे के करीब देवत में ऊंची पहाड़ी से चट्टान का कुछ हिस्सा टूटा और बोल्डर बनकर लूढ़कते हुए सीधे रघुवीर और नरेश के मकान की दीवार से टकराकर अंदर घुस गए। दीवार के ठीक दूसरी तरफ पूज्य कुमार (प्रिंस) अपने माता-पिता के साथ सो रहा था। बोल्डर...