पीलीभीत, जुलाई 2 -- पूरनपुर। कुछ लोगों ने एक ग्रामीण की दीवार को तोड दिया। इसका जब विरोध किया तो महिला की पिटाई कर दी। पुलिस ने इसमें रिपोर्ट दर्ज की है। थाना हजारा क्षेत्र के गांव कबीरगंज के रहने वाले शकील अहमद ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि तीस जून की शाम करीब छह बजे परिवार के ही वसीम, नसीम अहमद पुत्र जमील अहमद, रजिया बेगम पत्नी जमील, साहिबा ने अपने घर का पानी निकालने के लिए उसकी दीवार को तोड दिया। पत्नी ने जब विरोध किया तो सभी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरु कर दी। चीख पुकार पर सभी धमकी देते हुए भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...