हापुड़, अगस्त 26 -- नगर के इंदिरा नगर मोहल्ले में चोरों ने घर की दीवार तोडकऱ लिंटर तोडऩे का सामान चोरी कर लिया। पीडि़त ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है। पीडि़त इरफान ने थाने में तहरीर देकर बताया कि रविवार रात को चोरों ने उनके घर की दीवार तोडकऱ अंदर प्रवेश किया और लिंटर तोडऩे वाला कीमती सामान चोरी कर ले गए। जिसकी कीमत करीब 80 हजार रूपये है। घटना का पता सुबह होने पर चला, जब परिवार के लोग जागे तो घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। घटना सुनकर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पीडि़त ने चोरी की घटना के खुलासे की मांग को लेकर तहरीर दी है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...