बाराबंकी, जून 9 -- त्रिवेदीगंज। थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में एक वर्ष पहले दीवार ढहाने व मारपीट के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। खानपुर गांव के वृद्ध जियालाल ने एसीजेएम कोर्ट बाराबंकी में फरियाद की थी। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी 2024 को गांव के ही विपक्षी विजय बहादुर, रामहरख व बाबूलाल लाठी डंडे लेकर आए और उनके घर की दीवार ढहा दी थी। विरोध करने पर विपक्षी ने मारपीट भी की थी। पीड़ित ने थाने में शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी बीच आरोपी दीवार की ईंटें भी उठा ले गए। स्थानीय पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं किये जाने पर उसने कोर्ट का सहारा लिया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...