संतकबीरनगर, सितम्बर 12 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के चकिया बाजार में बुधवार की शाम करीब 6.30 बजे पट्टीदारों द्वारा दीवार ढहाए जाने का विरोध करने पर मनबढ़ पट्टीदारों ने एक विधवा महिला समेत उसकी बहू को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल की तहरीर पर गुरूवार को पुलिस ने चार हमलावर पट्टीदारों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। चकिया बाजार निवासी भिखना देवी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुरेन्द्र, अवनीश, शीबू यादव और गीता देवी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक धनघटा जयप्रकाश दूबे ने बताया कि जल्द ही नामजद हमलावरों को गिरफ्त में लेकर कानूनी कार्रवाई पूरी कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...