सीतापुर, अगस्त 7 -- सीतापुर, संवाददाता। लगातार दो दिन हुई बारिश के चलते पक्की दीवार पर रखा टीन शेड दीवार सहित भरभराकर गिर गया। इसके नीचे दबकर छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को सीएचसी बिसवां में भर्ती कराया गया। जहां एक बुजुर्ग की मौत हो गई। तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, दो लोगों का उपचार के बाद घर भेज दिया गया। थाना मानपुर इलाके ग्राम पिपरासा मज़रा हैबतपुर में पक्की दीवार पर रखा टीन शेड दीवार सहित भरभराकर गिर गया। इसके नीचे रेवती पुत्र छंगा उम्र 75 वर्ष, राममिलन पुत्र रेवती उम्र 32 वर्ष, नीलम पत्नी राममिलन उम्र 30 वर्ष, बादल पुत्र राममिलन 10 वर्ष, विकास पुत्र राममिलन उम्र 07 वर्ष औश्र रिश्तेदारी में आए हरिनाम निवासी खम्हरिया घायल हो गए। दीवार गिरने के साथ हुई तेज धमाके से ग्रामीण मौके पर इ...