विकासनगर, जुलाई 10 -- भारी बारिश के कारण शीशमबाड़ा प्लांट में जहां कूड़ा एकत्रित किया जाता है उसकी दीवार टूट गई। जिससे प्लांट का लीचेट खेतों के रास्ते सीधे लोगों के घर तक पहुंच गया। जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने गुरुवार को प्लांट में जाकर जमकर हंगामा किया। उन्होंने गेट पर प्रदर्शन कर देहरादून से आने वाले कूड़े के वाहनों को रोक लिया और मौके पर नगर आयुक्त को बुलाने की मांग करने लगे। सेलाकुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से लोगों को शांत किया। मौके पर मौजूद नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने जल्द ही दीवार बनाने का आश्वासन दिया। कूड़ा निस्तारण केंद्र से निकल रहे लीचेट व दुर्गंध और अव्यवस्थाओं को लेकर चार दिन पूर्व सोमवार को नगर आयुक्त नमामि बंसल ने केंद्र का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने बाहर निकल रहे लीचेट को जल्द बंद करने के नि...