गोरखपुर, दिसम्बर 9 -- गोलाबाजार, हिंदुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सुरदापार राजा में मंगलवार दोपहर निर्माणाधीन मकान की दीवार जोड़ने के दौरान पैड (बांस-बल्लियों से बना अस्थायी सहारा) से गिरकर राजगीर मिस्त्री की मौके पर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, गोला क्षेत्र के ग्राम बाड़ी तरया निवासी राजू (45 वर्ष) पुत्र भिखारी प्रसाद, जो पेशे से राजमिस्त्री थे, मंगलवार को सुरदापार राजा में जयप्रकाश भारती के मकान का निर्माण कार्य कर रहे थे। दोपहर के समय वे दीवार जोड़ने के लिए पाइट पर चढ़े थे कि अचानक संतुलन बिगड़ गया और लगभग 15 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। नीचे गिरने से उनके सिर और सीने में गंभीर चोटें आईं। तत्काल उन्हें नजदीकी प्राइवेट चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां डॉ. ने राजू को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची गोला पुलिस ने शव ...