बांदा, जुलाई 19 -- बांदा। संवाददाता बारिश में गिर रही दीवार पर मिट्टी की छपाई के दौरान हुए विवाद में एक परिवार पर लाठी और फावड़ा से हमलाकर आठ लोगों घायल कर दिया गया। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने किसी तरह उन्हें बचाया। गिरवां थानाक्षेत्र के शिवहद गांव निवासी 35 वर्षीय गुड़िया पत्नी रामकृष्ण पांडेय शुक्रवार सुबह अपनी दीवार पर मिट्टी की छपाई कर रही थी। पड़ोसी राममनोहर ने मिट्टी छापने का विरोध किया। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि चार लोगों ने गुड़िया को पीटना शुरू कर दिया। पत्नी को पिटता देखा 38 वर्षीय पति रामकृष्ण, 80 वर्षीय सास सियासखी पत्नी हरिशंकर, बेटियां 16 वर्षीय अंजली, आठ वर्षीय अराध्या, पांच वर्षीय आरोही, चार वर्षीय अशिंका, 22 वर्षीय भतीजी निधि बचाने आई तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। सभी को जिला ...