सीतापुर, जुलाई 18 -- महोली। तहसील क्षेत्र के गांव कटिघरा में दीवार ढहने के बाद नीचे दबे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। कटिघरा निवासी 80 वर्षीय दुजई पुत्र हेमनाथ उस वक्त हादसे का शिकार हो गए जब अपने घर के भीतर बनी कच्ची दीवार पर रखे छप्पर के नीचे लकड़ी के तख्त पर बैठकर घर में हो रहे निर्माण कार्य को देख रहे थे। इसी दौरान दोपहर लगभग तीन बजे मिट्टी से बनी दीवार छप्पर सहित भरभरा कर गिर गई। जिसके मलबे के नीचे वह दब गए। आनन-फानन में परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें मलबे के नीचे से निकाला मगर तब तक दुजई की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। सूचना पर राजस्व कर्मियों सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...