प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 29 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाने के गहिरी निवासी पवन कुमार जायसवाल ने पुलिस दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि पड़ोस के रहने वाले सूर्यपाल प्रजापति से रास्ते को लेकर विवाद था। इसका एसडीएम कोर्ट में मुकदमा चल रहा था। 16 जनवरी को कोर्ट से हुए आदेश को लेकर आरोपी नाराज थे। नाराज आरोपी सूर्यलाल प्रजापति, सजनलाल प्रजापति, विमला देवी, कृपाला देवी, रामपाल प्रजापति और दशा राम प्रजापति दीवार गिराकर जबरन रास्ता बनाने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे लाठी लेकर दौड़ा लिया। मामले में पुलिस में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...