कौशाम्बी, मई 4 -- चरवा थाने के कलापत का पूरा गांव में रविवार सुबह दीवार गिराने का विरोध करने पर दबंग भाइयों ने साथियों संग मिलकर मां और बेटे को जमकर पीट दिया। पिटाई से उनको काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायलों ने थाने जाकर आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कलापत का पूरा गांव निवासी विक्रम सरोज ने बताया कि उसने अपनी जमीन में मकान बनाने के लिये दीवार का निर्माण किया था। रविवार सुबह दबंग भाई अपने चार साथियों के साथ वहां पहुंचे और उसकी दीवार को गिरा दिया। जानकारी होने पर वह अपनी मां सुशीला के साथ दबंग भाइयों के घर जाकर उलाहना दिया। आरोप है कि उलाहना देने पर वह सभी उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने विक्रम की पिटाई शुरु कर...