हरदोई, नवम्बर 29 -- पाली। दीवार गिराने और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के गांव सरसई निवासी नरेंद्र पाल सिंह उर्फ पप्पू ने शनिवार को दी तहरीर में बताया कि बीती 22 नवम्बर 2025 को गांव निवासी सुरेश सिंह ने अपने परिवार के संतराम, शेर सिंह, सुमन पत्नी संतराम, मीनू पत्नी प्रदीप के साथ मिलकर उसकी दीवार गिरा दी थी। विरोध करने पर सभी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जान मारने की धमकी दी। आरोप लगाया कि खेत सिंचाई के लिए डाले पाइप को उक्त लोगों ने काट दिया। जिसकी शिकायत 112 पुलिस से की थी। पुलिस के आने पर सभी फरार हो गए। 112 पुलिस के जाने के बाद उक्त लोगों ने फिर से गाली गलौज किया। एसओ सोमपाल गंगवार ने बताया कि अभियोग दर्ज कर मामले की विवेचना की जा...