मऊ, अगस्त 30 -- सूरजपुर। क्षेत्र के मोहम्मदपुर हसनपुर निवासी एक महिला की तहरीर पर घोसी कोतवाली पुलिस ने दिवाल को गिराने एवं मारपीट कर घायल करने के मामले में पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मोहम्मदपुरहसनपुर निवासी जोन्हिया देवी यादव ने आरोप लगाया कि 27 अगस्त को 3.30 बजे पड़ोसी तूफान यादव मेरी दिवाल तोड़ कर जबरन अपना पानी बहाने लगे। विरोध करने पर गाली देने लगे। विरोध करने पर लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। मेरे शोर मचाने पर जब मेरी पुत्रबधु बचाने आई तो उसको भी मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे मुझे और पुत्र बधू के हाथ और पैर में गंभीर चोट आई। यही नहीं पूरे परिवार को जान मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...