प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 13 -- कुंडा। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी हरिश्चन्द ने पुलिस को तहरीर दी। 10 मई को करीब चार बजे भोर में जमीन के विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोग पहुंचे। उसकी सौ फिट लंबी, तीन फिट ऊंची दीवार को गिराने लगे। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने गोली मारने की धमकी दी और उसे मारने को दौड़ा लिए। वह भागा तो आरोपियों ने पूरी दीवार गिरा दी। पीड़ित हरिश्चन्द की तहरीर पर पुलिस ने धरधीधर, विवेक, विनय, प्रवीण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...