महाराजगंज, नवम्बर 10 -- महराजगंज, निज संवाददाता। शहर के शास्त्रीनगर वार्ड में शनिवार की रात दीवार गिराने, मारपीट व धमकी के आरोप में कोतवाली पुलिस ने छह नामजद समेत 16 आरोपितों के खिलाफ तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है। इसमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। इसमें से एक आरोपित जितेन्द्र यादव सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके हैं। पीड़ित दीपक जायसवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शनिवार रात लगभग नौ बजे दीपक जायसवाल की आठ फीट ऊंची और करीब 100 फीट लंबी दीवार को आरोपित जितेंद्र यादव, उपेंद्र विश्वकर्मा, अभिषेक राय, शिव कुमार पटेल, सुजीत यादव, राहुल पांडेय व करीब दस अन्य लोगों ने जेसीबी से गिरा दिया। इस दौरान उन्हें रोकने की कोशिश करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और गालियां देते हुए वहां से च...