लखीमपुरखीरी, फरवरी 12 -- मोहल्ला मुन्नूगंज में साझे की दीवार गिराए जाने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया। पुलिस ने एसडीएम के आदेश के बाद काम रुकवा दिया है। मुन्नूगंज निवासी हितेंद्र गुप्ता का कहना है कि उनके मकान के उत्तर दो मन्जिला एक दीवार बनी है जो अत्यन्त जर्जर है। जिसमे पड़ोसी राजकुमार शर्मा तुडवा रहे हैं और नया निर्माण करा रहे हैं। यह दीवार इन दोनों पक्षो की सम्मिलित है। उनके दीवार तोड़ने से मकान में काफी क्षति हो सकती है। यदि जबरन विपक्षी उक्त दीवार को तोड़ते है और उसमें कोई नुकसान होता है तो उन्हें समस्त हर्जे-खर्चे की भरपाई दिलायी जाई। एसडीएम ने पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया। हितेंद्र का कहना है कि उसके बाद भी दीवार गिरना रुका नहीं तो उन्होंने ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर दीवार गिराने का काम रुकवा दिया है।

हिंदी...