हरदोई, अगस्त 4 -- संडीला। ग्राम मोहतियापुर मजरा मोहम्मदपुर बेलरावन में रविवार रात तेज बारिश के चलते दीवार गिरने से एक वृद्धा की मौके पर मौत हो गई। मोहम्मदपुर बेलरावन निवासी 65 वर्षीय दुलारा घर के एक हिस्से में टिन शेड के नीचे सो रही थीं। वृद्धा के इकलौते बेटे छंगा अर्कवंशी ने बताया कि वह रात में घर के दूसरे हिस्से में सो रहा था, जबकि उसकी मां टिन के नीचे सो रही थीं। रात में अचानक तेज बारिश के बीच कच्ची दीवार भरभराकर गिर पड़ी और मलबे में मां दब गईं। इससे उनकी की मौके पर मौत हो गई। गांव वालों के अनुसार, वृद्धा का बेटा छंगा अविवाहित है। मां के साथ ही रहकर जीवन यापन करता था। हादसे के बाद वह सदमे में है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश से पहले कमजोर मकानों और दीवारों का सर्...