नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- नई दिल्ली, व. सं.। ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 में शुक्रवार की सुबह अचानक एक दीवार ढह गई। दीवार के मलबे में दबने से एक कार चालक घायल हो गया। वहीं, पांच अन्य कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे की सूचना पर ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस और दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है। दमकल की टीम ने दीवार का मलबा हटा दिया है। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10.43 बजे ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 के आर ब्लॉक में दीवार गिरने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा करीब 30 फुट लंबी दीवार गिरी थी। दीवार की रखरखाव का जिम्मा वन विभाग व टाटा टेलिकॉम के पास था। हादसे में एक कार चालक मनोज घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे ...