हरदोई, फरवरी 23 -- हरदोई, संवाददाता। दिवंगत के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे परिजनों और रिश्तेदारों के ऊपर अचानक भरभराकर पक्की दीवार ढह गई। इससे मलबे में दबकर मासूम समेत सात लोग घायल हो गए है। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के महितापुर गांव निवासी विजयपाल कि गुरुवार को अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। दिवंगत के अंतिम दर्शन के लिए पारिवारिक और रिश्तेदार एक फूस के छप्पर के नीचे बैठे थे। शुक्रवार की शाम करीब सात बजे अचानक पक्की दीवार भरभरा कर ढह गई। इसके नीचे दबकर दिवंगत के भाई राम गोविंद, उसकी ढाई वर्ष की पुत्री कोमल, भतीजी कुमकुम, हरपालपुर निवासी रिश्तेदार मीना पत्नी रामौतार, रामकिशोर, बहन बड़ी बिटिया पत्नी शिवशरन निवासी कन्हरी कोतवाली सवायजपुर और फर्रुखाबाद जनपद के रघुनाथपुर निवासी सविता पत्नी कौशल घायल हो गई हैं। गंभीर रूप से घायल रामगोविंद, मीना,...