शाहजहांपुर, मार्च 8 -- झोपड़ी में सो रहे वृद्ध पर दीवार गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मदनापुर क्षेत्र के मुड़िया रसू गांव निवासी रामस्वरूप उम्र तकरीबन 65 साल थी। शुक्रवार शाम लगभग 9 अपने झोपड़ी में लेते थे, तभी झोपड़ी से लगी दीवार गिर गई, जिसमें दबाकर उनकी मौत हो गई। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण लोग इकट्ठे हो गए। दबे रामस्वरूप को निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। परिवार में ही गमी की दावत चल रही थी, परिवार वाले लोग उसमें व्यस्त थे। रामस्वरूप का एक बेटा कल्यान उर्फ कल्लू है। रामस्वरूप की पत्नी की मौत पहले ही हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...