झांसी, नवम्बर 7 -- बीते रोज गुरुवार को ब्लाक स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय डौंडिया विकास खण्ड गुरसरांय में मल्टीपल हैन्डवाश गिर जाने की घटना में पांच बच्चे घायल हुए थे। जिसमें से दो बच्चों को फ्रैक्चर हो गया बाकी 3 को छिटपुट चोटों का उपचार कराते हुए घर भेज दिया। बीएसए विपुल सागर ने बताया कि बच्चे अब ठीक है। बीएसए ने प्रेसवार्ता में बताया कि बीते रोज 6 नवम्बर को स्कूल में खेल प्रतियोगिता के दौरान कम्पोजिट विद्यालय डौंडिया विकासखण्ड गुरसरांय के परिसर में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के अन्तर्गत खो-खो प्रतियोगिता की गयी थी। दोपहर लगभग 11:30 बजे के बच्चों की प्रतियोगिता चल रही थी तभी कुछ बच्चे परिसर में ही कक्ष की दीवार से सटकर बने मल्टीपल हैण्डवाश के ऊपर चढ़े। फिर लगभग 20-25 बच्चे और उसी मल्टीपल हैण्डवाश पर चढ़ गए। उस पट्टी के ऊपर ...