हजारीबाग, जून 24 -- हजारीबाग, वरीय संवाददाता। बरही प्रखंड अंतर्गत रसोई धमना पंचायत में अत्यधिक बारिश के कारण एक आवासीय मकान का छज्जा गिरने से दुखद दुर्घटना में हदीस अंसारी एवं उनकी पत्नी जुमेरा खातून की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, बरही त्वरित रूप से घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने भी पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। जिला प्रशासन द्वारा अब तक उपलब्ध कराई गई। प्रमुख सहायता में अबुआ आवास योजना के अंतर्गत पीड़ित परिवार को आवंटित आवास की ढलाई कार्य पूर्ण कर लिया गया है। आगामी दो दिनों के भीतर आवास को पूर्णतः तैयार कर दिया जाएग...