दरभंगा, जुलाई 10 -- दरभंगा/अलीनगर। थाना क्षेत्र के धमसाइन गांव में बुधवार की सुबह ईंट की पक्की दीवार गिरने से शंभू लाल देव के आठ वर्षीय पुत्र राघव कुमार की मौत में इलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गई। वहीं जख्मी बड़े भाई का इलाज सौरभ कुमार(16) का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि राघव सुबह करीब नौ बजे अपने आंगन से सटे करीब छह फीट गहरे मैदान में शौच के लिए गया था। उठने पर उसने बड़े भाई सौरभ से पानी मांगा था। सौरभ पहले से झुकी हुई दीवार पर लटक कर उसे लोटा थमाने लगा। इसी दौरान दीवार टूटकर गिर गई। दोनों दीवार के नीचे दब गए। परिजन और पड़ोसियों ने उन्हें बाहर निकाला। तत्काल ही दोनों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें डीएमसीएच रेफर किया गया। इलाज के क्रम में राघव की मौत हो गई। बड़ा भाई सौरभ खतरे से बाहर बताया गया ...