लखीमपुरखीरी, जून 13 -- क्षेत्र के भिखनापुर में 22 दिन पहले दीवार के नीचे दबकर घायल हुए युवक की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। क्षेत्र में 20 मई को आई तेज आंधी से कस्ता के मजरा भिखनापुर के रहने वाले 40 वर्षीय रामजीवन पर पक्की दीवार गिर गई थी। जिससे रामजीवन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बताते हैं कि तेज आंधी के दौरान रामजीवन पक्की दीवार पर पड़े छप्पर के नीचे बंधी भैंस को खोलने गए थे। इसी दौरान दीवार ऊपर गिर गई थी। गम्भीर रूप से घायल राम जीवन का लखनऊ के एक निजी अस्पताल से इलाज चल रहा था। घटना के 23 वें दिन बुधवार को रामजीवन की मौत हो गई। मितौली पुलिस ने सूचना पाकर रामजीवन का पोस्टमार्टम कराया। रामजीवन अपने पीछे पत्नी गुलाब कुमारी सहित दो बेटियां व एक बेटा छोड़ गए हैं। पत्नी के मुताबिक इलाज खर्च में उनकी कुल सवा बीघा जमीन थी, जो बिक गई है।...