कोडरमा, मई 1 -- सतगावां निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत मरचोई पंचायत के गलवाती निवासी धनेश्वर प्रसाद यादव के 35 वर्षीय पुत्र रविंद्र प्रसाद यादव रोजगार की तलाश में दवा फैक्ट्री में काम करने गुजरात गया था। फैक्ट्री में कार्य करने के दौरान गैस ब्लास्टिंग होने के बाद दीवार गिर जाने उसकी मौत हो गई। परिवार की परवरिश के लिए वह दूसरे प्रदेश में कमाने गया था। युवक रविंद्र की मौत की खबर सुनकर उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार रविंद्र गुजरात में दवा फैक्ट्री में कार्यरत था। वह अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चे को छोड़ गया। प्रवासी मजदूरों के लिए काम करने वाले परिजनों और ग्रामीणों ने झारखंड सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है। कहा कि रोजी कमाने जाने वाले बेरोजगार युवकों की वहां फजीहत में पड़ने से मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली ...