सीतापुर, सितम्बर 15 -- इमलिया सुल्तानपुर, संवाददाता। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में कच्ची दीवार गिरने से गर्भवती महिला की मौत हो गई। वहीं, महिला का पति और बेटा घायल हो गया। इस घटना को लेकर परिवार सहित पूरे गांव के लोग स्तब्ध थे। गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव में बीती रात कच्ची दीवार रात करीब एक बजे अचानक भरभराकर गिर गयी। जिससे छप्पर के नीचे सो रहा पूरा परिवार मलबे में दब गया। चीख पुकार सुनकर परिजनों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। लोग जब तक सभी को निकालते तब तक सीमा उम्र करीब 30 वर्ष पत्नी छविनाथ की मौत हो चुकी थी। सीमा के परिजनों के अनुसार वह गर्भवती थी। वहीं, घटना में सीमा के पति छविना...