कौशाम्बी, दिसम्बर 18 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपनघाट थाने के मलाक मोइनउद्दीनपुर गांव में दबंगो ने पुश्तैनी रास्ते पर पक्की दीवार खड़ी कर लोगों का आवागमन बंद कर दिया है। विरोध करने पर गाली गलौज कर फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। बुधवार शाम पीड़ितों ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। मलाक मोइनउद्दीनपुर गांव निवासी श्रीचंद ने बताया कि पुश्तैनी रास्ते से अरसे से उन लोगों का आना जाना होता है। बुधवार शाम पड़ोसी परिजनों संग मिलकर पक्की दीवार खड़ी कर दरवाजा लगा लिया है। उससे उनका आने जाने का पुश्तैनी रास्ता बंद हो गया है। आरोप है कि मना करने पर गाली गलौज कर उनकी मां पिटाई कर दी। इससे वह चोटिल हो गई। बीच बचाव करने पहुंचे बेटे श्रीचंद को भी गाली गलौज कर महिलाओं ने फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी दी है। पीड़ित ने थाने में महिल...