पीलीभीत, जुलाई 20 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम गहलुईया निवासी रफीक अहमद पुत्र अब्दुल हमीद ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 18 जुलाई को रात आठ बजे पड़ोस के फारूक पुत्र याकूब, जलालुद्दीन पुत्र मैकू बक्श, अख्तर पुत्र अकबर तथा खुर्सीदन पत्नी शहजादे उसके घर के रास्ते में दीवार खड़ी कर रहे हैं। जब उसने और उसकी पत्नी नसरीन ने विरोध किया तो उपरोक्त सभी लोगों ने उसे और उसकी पत्नी के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। जान से मारने की धमकी भी दी। उसकी पत्नी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहानाबाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...