शामली, अप्रैल 28 -- थाना क्षेत्र के गांव जसाला मे कई दिन पूर्व घर में घुसकर मारपीट करने व दीवार क्षतिग्रस्त करने के मामले में पुलिस ने पिता पुत्र सहित आरोपी की पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है पुलिस जांच में जुटी हुई है। थाना क्षेत्र के गांव जसाला निवासी मांगे सिंह ने कई दिन पूर्व थाने पर तहरीर देकर बताया था कि वह अपने घर पर बैठा हुआ था आरोप है कि घरेलू बंटवारे को लेकर उसका भाई मैनपाल पत्नी मेमता वह पुत्र शुभम हाथों में लाठी डंडे लेकर पीड़ित के घर में घुस आया था और मारपीट करते हुए उसकी दीवार को क्षतिग्रस्त कर गिरा दिया था। परिजनों ने पीड़ित को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। पुलिस ने भी जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया था। रविवार को ...