प्रयागराज, जून 3 -- दीवार के सहारे छत पर चढ़कर घर के अंदर घुसे चोरों ने कुंडी लगा ली। कमरे का ताला तोड़ बक्सा छत पर ले गए और नकदी समेत जेवर समेट ले गए। सुबह जानकारी होने पर खलबली मच गई। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पीआरवी से आई पुलिस मौका मुआयना कर लौट गई। थरवई थाना क्षेत्र के नसीरपुर उर्फ़ नहरपुर गांव के पवन मौर्या के घर को सोमवार की रात करीब दो बजे चोरों ने निशाना बनाया। बक्सा छत पर ले जाकर सोने के दो हार, दो अंगूठी, जंजीर, चांदी के पायल, छागल, एक लाख रुपये के अलावा पवन के बड़े भाई राधेश्याम मौर्या की लोवर से करीब 10 हजार रुपये उठा ले गए। राधेश्याम ने बताया की रात तीन बजे मंडी जाने के लिए जागे तो देखा की माताजी के कमरे और बाक्से का ताला टूटा है। बाहर से सभी के कमरे की कुडी भी बंद है। कुंडी खोलकर सभी परिजनों को बाहर निकाला। राधेश्याम के मु...