पीलीभीत, अगस्त 2 -- पूरनपुर क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन चोरी की वारदात सामने आई है। कोतवाली क्षेत्र के भगवन्तापुर चुंगी के पास में स्थित बाबा कॉलोनी में धर्मेंद्र पांडे पुत्र रामकुमार पांडे अपने बच्चों के साथ रहते हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शनिवार मध्यरात्रि में एक अज्ञात चोर दीवार के सहारे घर में घुस आया। घर में रखी सोने की दो चैन,कुंडल, कंठी,अंगूठी, झुमकी, चांदी की पायल और 13 हजार रुपए चोरी हो गए। चोर को भागते हुए धर्मेंद्र पांडे के बच्चों ने देख लिया। बच्चों के चीखने चिल्लाने पर जब तक परिजन उठे तब तक चोर मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना रात में ही पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटना को लेकर परिजन काफी परेशान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...