कटिहार, मई 31 -- कटिहार, एक संवाददाता सहायक थाना क्षेत्र के लंगराबगान को साहेबपाड़ा से जोड़ने वाली सड़क के बीच दीवार देने के बाद लोगों ने शुक्रवार को जमकर रेलवे के खिलाफ हंगामा किया। लोगों का कहना है कि लंगराबगान को साहेपाड़ा से चार मुख्य सड़क जोड़ती है। जिसमें एक सड़क शहीद चौक- मिरचाईबाड़ी सड़क को लंगड़ा बगान जाने सड़क की ओर, डीआरएम आवास के पूर्वी दिशा से होते हुए केंद्रीय विद्यालय के रास्ते होते हुए, सिल्वर वेल्स स्कूल के रास्ते से होते हुए और चौथी सड़क एसआरपी के आवास के रास्ते वाली सड़क शामिल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे इन दिनों एक रास्ता को छोड़कर शेष सभी सड़क पर दीवार खड़ा कर रही है। इससे लंगरबागन के रेल कर्मियों के साथ-साथ तेजा टोला, केंद्रीय विद्यालय के छात्र व छात्राओं को जीआरपी चौक आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना ...