मेरठ, नवम्बर 22 -- रामराज स्थित पेट्रोल पंप के पीछे निर्माणाधीन एनएच 119 पर पेट्रोल पंप के लिए खरीदी गई जमीन की चारदीवारी पर प्लास्टर कर रहे राजमिस्त्री रोहित की दीवार के नीचे दबने से हुई मौत के मामले में शुक्रवार शाम आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने प्लाट मालिक मवाना निवासी अधिवक्ता को थाने पर बुलाने की मांग की। परिजनों ने मुख्य मार्ग पर थाने के सामने जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने जैसे तैसे स्थिति को संभाला। पुलिस के मुताबिक मवाना निवासी अधिवक्ता ने पेट्रोल पंप लगाने के लिए जमीन खरीदी है। उक्त भूमि की चारदीवारी के बाद उस पर प्लास्टर का कार्य चल रहा है। गुरुवार को रामराज के मोहल्ला हादिपुरिया निवासी रोहित राजमिस्त्री व उसके साथ विनोद, सोंटी व अभिषेक कार्य कर रहे थे। भूमि का 8 फीट का भराव हुआ है। राजमिस्त्री प...